नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी, सरकारी एजेंसियां और लोग जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं. वहीं दिल्ली के आरके पुरम के पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह लॉकडाउन के पहले दिन से ही लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और अब अनलॉक वन में वे मंदिरों में सैनिटाइजेशन का काम अपनी टीम के साथ मिलकर कर रहे हैं.
सेवा के लिए होनी चाहिए मंशा साफ
आरके पुरम इलाके से पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ हर मंदिर-मस्जिद के दरवाजे पर जा रहे हैं और खुद के खर्च से ही मशीन और केमिकल खरीद कर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. इनका मानना है कि किसी भी नए कार्य के लिए पद का होना या नहीं होना जरूरी नहीं है, मंशा साफ होनी चाहिए. तभी हम देशवासी देश को करोना से मुक्त कर पाएंगे.
मंदिर-मस्जिद हुए सेनेटाइज
आरके पुरम में कुल 13 सेक्टर हैं और यहां दर्जनों मंदिर और मस्जिद हैं. वहीं सरकार द्वारा सभी को सेनेटाइज करना संभव नहीं दिखाई देता है तो ऐसे में कर्मवीरों के चलते सभी मंदिर और मस्जिद को सेनेटाइज किया जा रहा है.