नई दिल्ली: मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की फ्री राइड योजना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सोमवार को योजना आयोग की पूर्व मुख्य सलाहकार रेणुका विश्वनाथन ने मुफ्त मेट्रो योजना को लेकर मेट्रोमैन ई श्रीधरन की आशंकाओं का जवाब दिया है. उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 3 पेज का पत्र लिखा है.
सब्सिडी से कमजोर समूह मजबूत होगा
रेणुका ने कहा है कि हमें सिखाया गया था कि सब्सिडी खराब है, क्योंकि वो बाजार की कीमतों को विकृत करती है, लेकिन सब्सिडी समाज के कमजोर समूह को मजबूत भी कर सकती है. उन्होंने लिखा कि बाजार की विकृतियों को सही करके प्रोत्साहन दे सकती है.
उन्होंने लिखा कि, मैंने देखा है कि ब्राजील जैसे देशों में कुछ समूहों के लिए बसों में मुफ्त यात्रा है. दिल्ली में भी सरकार ने महिलाओं के लिए ये योजना बनाने की बात कह कर जता दिया है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोबिलिटी कितनी अहम है.
'महिलाएं बिना भ्रमण के सशक्त नहीं हैं'
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में रेणुका विश्वनाथन ने ये भी कहा है कि उनके दृष्टिकोण में जिस महिला के पास पैसे नहीं है वो भ्रमण के लिए स्वतंत्र नहीं है तो वो सशक्त नहीं है. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा कुछ और संतुलनों को नष्ट करेगी, लेकिन हममें से जो लोग बस यात्रा के लिए भुगतान करना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं.
रेणुका ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन के उठाए गए सवालों और मेट्रो में फ्री राइड को एक बीमारी जैसे बताने पर कहा कि उनके विचार तभी काम करेंगे जब हमारे पास एक समाज होगा जहां महिलाओं को समान माना जाता है.
03 जून को सीएम ने किया था एलान
बता दें कि गत 3 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुक्त सवारी योजना का ऐलान किया था. उन्होंने संबंधित विभागों से इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.
दिल्ली मेट्रो ने अपनी रिपोर्ट तो दे दी लेकिन कहा कि इसे लागू करने में कम से कम 8 महीने का समय लगेगा. साथ ही प्रति वर्ष इस मद में दिल्ली सरकार को 1566 करोड़ रुपये मेट्रो को अदा करने होंगे.
ई-श्रीधरन ने योजना पर उठाए थे सवाल
मेट्रो द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार की योजना पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली मेट्रो में इस तरह की सुविधा किसी भी तरह से ठीक उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो देश के अन्य शहरों में जहां मेट्रो का परिचालन हो रहा है वहां भी मुफ्त सवारी की बात उठेगी, जो देश हित में सही नहीं होगा.
मेट्रो मैन के इस पत्र के बाद अब योजना आयोग की पूर्व मुख्य सलाहकार रेणुका विश्वनाथन ने केजरीवाल सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.