नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ड्रग तस्करी के मामले में एक विदेशी युवक को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहन गार्डन इलाके में छापेमारी करते हुए नाइजीरियाई युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से 1050 ग्राम मेथाक्लोवन बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान ओलुबेबे दमैन के रूप में की गई है. आरोपी वर्तमान में उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके में रहता था.
मादक पदार्थों की तस्करी में विदेशी युवक गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि एक नाइजीरियाई ड्रग सप्लायर मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली में किसी अज्ञात व्यक्ति को ड्रग्स की आपूर्ति के लिए आएगा. सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी सतीश कुमार और एसीपी राजकुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एसआई रणधीर सिंह, एएसआई कृष्ण, नरेंद्र कौर,हैड कांस्टेबल आदित्य , रामनिवास, सुदामा और कॉन्स्टेबल मेहताब को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: Cheating from Police: झूठी कहानी बताकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाला दिव्यांग गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की टीम ने लगभग 11:25 बजे नाइजीरियाई मूल के एक संदिग्ध व्यक्ति को मोहन गार्डन के खाली प्लॉट में देखा. मुखबिर की निशानदेही पर उसकी पहचान की गई और इसके बाद टीम ने उसे रुकने के लिए कहा, तो वह घबरा गया और भीड़-भाड़ वाली गलियों में भाग गया. हालांकि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक पॉलिथीन बैग मिली. जांच करने पर उसके अंदर से एक पीले रंग का कुछ नशीला पदार्थ पाया गया. जब उस पदार्थ की जांच की गई, तो वह मेथाक्लोवन पाया गया. इसके आलावे पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपित व्यक्ति साल 2019 में 3 महीने के वीजा पर नाइजीरिया से भारत आया था, लेकिन वीजा अवधि के समाप्त होने के बाद भी वह कभी भी नाइजीरिया नहीं गया. फ़िलहाल इस संबंध में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Crime In Noida: नोएडा में 6 साल की नाबालिक के साथ रेप का प्रयास, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार