नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने एक बार फिर एक ऐसा चमत्कार कर दिया है जो किसी ने शायद ही कभी सोचा हो. एम्स के कई डॉक्टरों की टीम ने एक पांच साल की बच्ची की एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. बता दें कि पांच साल की बच्ची की लेफ्ट पेरिसिलवियन इंट्रा एक्सियल ब्रेन ट्यूमर के अवलोकन क्रैनियोटॉमी सर्जरी.
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कई घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान 5 साल की बच्ची ने सर्जरी बहुत अच्छा सहयोग किया और अंत में डॉक्टरों ने इस कठिन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह जटिल सर्जरी इसलिए खास है क्योंकि देश ही नहीं दुनिया में यह पहली सर्जरी है जो सबसे कम पांच वर्ष की उम्र में की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के मेडिकल हिस्ट्री में इतनी कम उम्र के बच्चे का बिना बेहोश किए सर्जरी करने का यह पहला मामला है. बच्चों की सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण होती है। इनमें विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें : अगर आप अधिक धूम्रपान करते हैं तो दिल्ली एम्स को आपकी तलाश है, जानें वजह
एम्स की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उच्च गुणवत्ता वाले कार्यात्मक एमआरआई मस्तिष्क अध्ययन प्रदान करने के लिए न्यूरो एनेस्थीसिया और न्यूरो रेडियोलॉजी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टीमवर्क और समर्थन था. आपको बता दें कि 'Awake craniotomy' एक न्यूरोसर्जिकल तकनीक और क्रैनियोटॉमी का प्रकार है, जो एक सर्जन को सर्जरी के दौरान मरीज को होश में ही ब्रेन ट्यूमर हटाने की अनुमति देता है. सर्जरी के दौरान न्यूरोसर्जन मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों का कॉर्टिकल मैपिंग करता है ताकि ट्यूमर को हटाते समय कोई परेशानी न हो. डॉक्टरों ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इस सर्जरी को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें : एम्स ने अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एएपीआई के साथ किया समझौता