नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' की ओर से भारत की पहली ऑन-साइट कोरोनावायरस टेस्टिंग लैबोरेट्री की शुरुआत की गई है. जिससे सभी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो सके.
सुरक्षित उड़ान भर सकेंगे यात्री
'डायल'(DIAL) ने जेनीस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ मिलकर इस लेबोरेट्री की शुरुआत की है. आपको बता दें कि ये वही लेबोरेट्री है, जो दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 टेस्ट के सैंपल की जांच करती है. इस तरह बाकी राज्यों से दिल्ली आने वाले या फिर दिल्ली आकर यहां से आगे की उड़ान भरने वाले यात्री इस लेबोरेट्री में अपना टेस्ट करवा सकते हैं.
इंटरनेशनल यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध
इसके अलावा बाकी देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. जिससे वो डॉक्यूमेंट की जानकारी देने के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के साथ ही अपॉइंटमेंट के समय में बदलाव भी कर सकते हैं. लेबोरेट्री में दिए गए सैंपल की रिपोर्ट 4 से 6 घंटे के बीच यात्रियों को सौंप दी जाएगी. जिससे वो अपनी आगे की यात्रा कर सकते हैं.
संक्रमण के लक्षण वाले यात्रियों को रोकने में सहायता करेगी टेस्टिंग लैब
इतना ही नहीं जब तक यात्रियों को रिपोर्ट नहीं दी जाएगी. तब तक उन्हें वेटिंग लाउंज में आइसोलेट किया जाएगा. इस तरह ये टेस्टिंग सेंटर, अधिकारियों को ऐसे यात्रियों को रोकने में सहायता प्रदान करेगा, जिनमें कोरोनावायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाएंगे.
IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर शुरू की गई लैबोरेट्री
इस लेबोरेट्री की शुरुआत टर्मिनल 3 की मल्टी लेवल पार्किंग के पास की गई है. ये भारतीय हवाई अड्डों में पहला ऐसा हवाई अड्डा है. जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.