नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के लाल कुआं बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीषण गर्मी के कारण तारों में अचानक से आग लग गई. आग देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया और कई जगह फैल गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि आग पुरानी दिल्ली के लाल कुआं बाजार में लगी है. आग इतनी भीषण थी कि कई बिल्डिंगों में पहुंच गई है. मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौजूद है. आग बुझाने का काम लगातार जारी है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल सका है. वहीं, इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire Service: कहीं भी लगी हो आग, जल्द काबू पाएगा 'ब्रह्मास्त्र', बेड़े में दो 'स्नेक आर्म लेडर' शामिल
गौरतलब है कि देश की राजधानी में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इससे पहले बुधवार 14 जून को मुखर्जी नगर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग में आग लगी थी. इस अग्निकांड में पूरी बिल्डिंग धुआं से भर गया था. इस घटना में करीब 60 बच्चे घायल हुए थे. घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं दमकल विभाग द्वारा मामले में जांच के दौरान चौेकाने वाला खुलासा हुआ. मुखर्जी नगर के 60 कोचिंग सेंटरों में फायर सेफ्टी का ऑडिट किया गया था, जहां आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Fire Safety Audit: मुखर्जी नगर के 60 कोचिंग सेंटरों का किया गया ऑडिट, एक भी कोचिंग 'पास' नहीं