ETV Bharat / state

Fire in Delhi: संगम विहार की एक इमारत में लगी आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - fire broke out in building

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक इमारत में आग लग गई. इमारत में कपड़े की दुकान थी और उसमें कुछ डमी रखे हुए थे. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. आग पर काबू पा लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 11:23 AM IST

संगम विहार की एक इमारत में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत में कपड़े की दुकान में कुछ डमी रखे हुए थे, जिसमें देखते ही देखते आग लग गई. इसके बाद आसपास रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और सभी आग को काबू करने के लिए जुट गए. वहीं, दिल्ली दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात संगम विहार में स्थित एक इमारत में आग लग गई थी. इमारत में कपड़े की दुकान थी, जिसम प्रदर्शित होने वाले कपड़ों की डमी (पुतला) रखी हुई थी. इसी इमारत के बगल में ही एक बिजली का खंभा भवन से लगा हुआ था. बिजली के खंबे में एक शॉर्ट सर्किट लगा था, जिसके कारण इमारत में ज्वलनशील पदार्थ उपलब्ध होने के कारण आग फैल गई. वहीं इमारत में काम कर रहे मजदूरों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया.

डीसीपी चंदन चौधरी ने इस घटना पर आगे बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरीके की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना में नुकसान की संभावना है लेकिन आंकलन के बाद ही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली के तिलक नगर स्थित बैंक में लगी आग, पहली मंजिल को भी चपेट में लिया

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

संगम विहार की एक इमारत में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत में कपड़े की दुकान में कुछ डमी रखे हुए थे, जिसमें देखते ही देखते आग लग गई. इसके बाद आसपास रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और सभी आग को काबू करने के लिए जुट गए. वहीं, दिल्ली दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात संगम विहार में स्थित एक इमारत में आग लग गई थी. इमारत में कपड़े की दुकान थी, जिसम प्रदर्शित होने वाले कपड़ों की डमी (पुतला) रखी हुई थी. इसी इमारत के बगल में ही एक बिजली का खंभा भवन से लगा हुआ था. बिजली के खंबे में एक शॉर्ट सर्किट लगा था, जिसके कारण इमारत में ज्वलनशील पदार्थ उपलब्ध होने के कारण आग फैल गई. वहीं इमारत में काम कर रहे मजदूरों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया.

डीसीपी चंदन चौधरी ने इस घटना पर आगे बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरीके की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना में नुकसान की संभावना है लेकिन आंकलन के बाद ही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली के तिलक नगर स्थित बैंक में लगी आग, पहली मंजिल को भी चपेट में लिया

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

Last Updated : Sep 6, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.