नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में बनी अवैध झुग्गियों में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की करीब 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. दिल्ली में बनी झुग्गियों में आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है. गनीमत रही कि सराय रोहिल्ला में लगी इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.
5 से 7 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मी
दमकल विभाग के अनुसार करीब साढ़े नौ बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. करीब 5 से 7 मिनट पर दमकल कर्मी मौके पहुंचे. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.