नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में कार्यरत एक डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत हो गई थी. जिस पर निगम ने मंगलवार को मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और साउथ एमसीडी मेयर अनामिका मिथिलेश ने मृतक डॉक्टर निजाम आलम की धर्मपत्नी शबाना आफरीन को 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया. इसके लिए निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ एमसीडी के नेता सदन नरेंद्र चावला स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन राजदत्त गहलोत समेत कई नेता और अधिकारी उपस्थित रहे.
कोरोना काल में की लोगों की सेवा
डॉक्टर निजाम आलम की मृत्यु पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि डॉ. आलम ने कोरोना काल में भी लोगों की सेवा की और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, लेकिन दुर्भाग्यवश कोरोना से संक्रमित हो गए. ऐसे योद्धा को हम सभी का नमन हैं. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में भी साउथ एमसीडी कोरोना वायरस से लड़ाई की, जो जिम्मेदारी निभा रही है, वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अब आलम की धर्मपत्नी को 10 लाख की आर्थिक सहायता और नौकरी दी जा रही है.
साउथ एमसीडी को अपने कर्मचारियों की चिंता-मेयर
गुप्ता ने कहा कि वह जानते हैं कि किसी भी तरह की नौकरी या सहायता से मरने वाला वापस नहीं आता, लेकिन यह साउथ एमसीडी की अपने कर्मचारियों के प्रति जिम्मेदारी समझने का ही उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इससे पहले साउथ एमसीडी के अधीन 12 और लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवा चुके हैं. साउथ एमसीडी मेयर अनामिका मिथलेश ने कहा कि साउथ एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती का इसमें बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी अपने कर्मचारियों की हमेशा चिंता करती है और उन्हें यकीन दिलाना चाहती है कि निगम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.