नई दिल्ली: महरौली के सैदुल अजाब के निगम पार्षद और निर्माण समिति के अध्यक्ष (दक्षिणी दिल्ली, नगर निगम) संजय ठाकुर के परिवार के साथ होली के दिन मारपीट मारपीट हुई.
पार्षद संजय ठाकुर का आरोप है कि या पूरी घटना राजनीतिक साजिश के तहत अंजाम दी गई. उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन उस दौरान वह घर में मौजूद नहीं थे. इसलिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई. जिसमे उनकी बुजुर्ग चाची का हाथ टूट गया.
राजनीतिक साजिश
पार्षद संजय ठाकुर के मुताबिक होली के दिन जब वह अपने इलाके में जनता से मिलने गए थे उसी वक्त उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. वह बंदूक और हथियार लेकर आए थे. निगम पार्षद दूसरी स्थानीय पार्टी के कार्यकर्ताओ पर इसका आरोप लगा रहे हैं. पार्षद का कहना है कि पूरी घटना को राजनीतिक साजिश की तहत अंजाम दिया गया है.
'कोई गिरफ़्तार नहीं हुआ'
इस मामले में थाना महरौली में 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई. लेकिन मामला राजनीतिक होने की वजह से अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया. पार्षद संजय ठाकुर ने बताया मामला से जुड़े लोग बिल्डर माफिया है. सरकारी जमीन को हड़प कर अवैध कंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं. इसी को रोकने की वजह से मुझपर हमला हुआ है.