ETV Bharat / state

हस्ताक्षर को लेकर दिल्ली पुलिस के एसआई और एसएचओ के बीच मारपीट, एसआई सस्पेंड - dispute over signing escalates

मंगलवार को देखते ही देखते दिल्ली का गोविंदपुरी थाना जंग का मैदान बन गया. थाने के अंदर ही एसएचओ और एसआई ने एक-दूसरे पर जमकर लात धूंसे चलाए. उन्हें इस तरह से लड़ते बाकी के लोग सन्न खड़े थे. दरअसल हस्ताक्षर करने को लेकर SHO और SI के बीच बहस हो गई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो बहस हाथापाई में बदल गई. Fight between SHO and SI over signature

Fight between SHO and SI
Fight between SHO and SI
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:35 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के एसएचओ जगदीश यादव (SHO Jagdish Yadav) और एसआई महेश चंद (SI Mahesh Chand) के बीच हस्ताक्षर को लेकर एक विवाद सामने आया है. यहां पर SI और SHO दोनों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि 2010 बैच के SI महेश उच्च न्यायालय के काम से गोविंदपुरी SHO जगदीश यादव के पास हस्ताक्षर कराने के लिए गए थे. Fight between SHO and SI over signature

जानकारी के मुताबिक एसआई महेश मंगलवार को हाईकोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए एसएचओ जगदीश यादव के पास गए थे. जहां एसएचओ ने कुछ सुधार किए. एसआई ने बताया कि वह पहले ही स्टैंडिंग काउंसिल से इसकी जांच करा चुके हैं और एसएचओ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और बाद में मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों को चोट आई है. दोनों को एम्स में एमएलसी कराया गया. वहीं, डीसीपी ने एसआई महेश को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.

वहीं इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह गोविंदपुरी थाने में SHO जगदीश यादव (SHO Jagdish Yadav) और SI महेश चंद (SI Mahesh Chand) के बीच कहासुनी हो गई थी. इस मामले में SI महेश चंद को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. महेश चंद तब तक सस्पेंड रहेंगे जब तक इंक्वायरी पूरी नहीं हो जाती है. वहीं मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं और इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के एसएचओ जगदीश यादव (SHO Jagdish Yadav) और एसआई महेश चंद (SI Mahesh Chand) के बीच हस्ताक्षर को लेकर एक विवाद सामने आया है. यहां पर SI और SHO दोनों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि 2010 बैच के SI महेश उच्च न्यायालय के काम से गोविंदपुरी SHO जगदीश यादव के पास हस्ताक्षर कराने के लिए गए थे. Fight between SHO and SI over signature

जानकारी के मुताबिक एसआई महेश मंगलवार को हाईकोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए एसएचओ जगदीश यादव के पास गए थे. जहां एसएचओ ने कुछ सुधार किए. एसआई ने बताया कि वह पहले ही स्टैंडिंग काउंसिल से इसकी जांच करा चुके हैं और एसएचओ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और बाद में मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों को चोट आई है. दोनों को एम्स में एमएलसी कराया गया. वहीं, डीसीपी ने एसआई महेश को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.

वहीं इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह गोविंदपुरी थाने में SHO जगदीश यादव (SHO Jagdish Yadav) और SI महेश चंद (SI Mahesh Chand) के बीच कहासुनी हो गई थी. इस मामले में SI महेश चंद को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. महेश चंद तब तक सस्पेंड रहेंगे जब तक इंक्वायरी पूरी नहीं हो जाती है. वहीं मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं और इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.