नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने के पुलिसकर्मियों ने एक सक्रिय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि फतेहपुर बेरी थाने के पुलिसकर्मियों ने एमजी रोड घिटोरनी के पास पिकेट लगाए थे और तभी एक व्यक्ति पैदल आ रहा था और पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी छिपने लगा लगा और पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी आरोपी को देखते ही एक्टिव हो गए. उसे गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली एनसीआर में कई मामले दर्ज
उसकी तलाशी ली गई और आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो पहले गाजियाबाद यूपी में डकैती और आर्म्स एक्ट के 4 मामलों में शामिल है. साथ ही वो दिल्ली में सफदरजंग एनक्लेव और आनंद विहार में डकैती के दो मामलों में भी शामिल है.
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राजकुमार शंभ बापू कॉलोनी मंडी नई दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिसकर्मी ने आरोपियों को गिरफ्तार करके लगातार पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद है कि आरोपी और भी मामलों का खुलासा कर सकता है