नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने फरार दो पीओ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित राठौर और रवि उर्फ गोलू के रुप में की गई है. दोनों आरोपियों को अलग-अलग मामलों में साकेत कोर्ट द्वारा पीओ घोषित किया गया था. एक आरोपी अमित राठौर राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी रवि दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला है.
एसीपी ने एसएचओ के नेतृत्व में बनाई टीम
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि साकेत कोर्ट की तरफ से दो आरोपियों को पीओ घोषित किया गया था, जिसके बाद एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल अखिलेश और अशोक को शामिल किया गया था. टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक घोषित अपराधी राजस्थान के चिरवा में अपने आवास पर खुद को छिपाकर रहा था. सूचना को और विकसित किया गया और पीएस फतेहपुर बेरी के पीओ कर्मचारियों को राजस्थान के चिरवा भेजा गया. एक छापा मारा गया और पीओ अमित राठौर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- नोएडा: सुरक्षा को लेकर किसान अलर्ट, बॉर्डर पर एंट्री के वक्त दिखाना होगा आधार कार्ड
12 साल से फरार था आरोपी
इसी प्रकार दूसरे मामले में भी पुलिस टीम ने एक आरोपी के छिपने के बारे में जानकारी हासिल की और एक गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाकर पिछले 12 साल से फरार आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि वह पीएस- हौज खास की हत्या के प्रयास में फरार था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.