नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स(miss universe harnaz sandhu) का खिताब जीतकर भारत की हरनाज संधु ने देश का नाम रोशन किया है. उसी प्रकार अब अन्य महिलाएं भी रैंप वॉक पर जलवा बिखेर कर भारत का नाम रोशन करना चाहती है. इसी के तहत आज छतरपुर के "दि ओसियन पर्ल" में मिस गैलेक्सी 2021(miss galaxy 2021) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की आयोजक गिन्नी कपूर ने बताया कि आज समाज में हर कोई अपने काम में व्यस्त रहता है. ऐसे में हमने काम से अलग हटकर महिलाओं के लिए एक अलग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. जहां पर शादीशुदा महिलाएं भी अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सजने-सवरने की भी ट्रेनिंग दी गई. इस इवेंट में शादीशुदा महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मिस गैलेक्सी बनी महिलाओं को पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने ताज पहनाकर सम्मानित किया. मिसेज गैलक्सी का खिताब डॉ निकिता सोकल ने जीता, वहीं फर्स्ट रनरअप राजश्री चक्रवर्ती रही और सेकंड रनरअप अखिला दर्शन रही.
डायरेक्टर गगन कपूर ने बताया कि इस त प्रोग्राम से महिलाओं का हौसला बढ़ता है और उन्हें आगे जाने का प्रोतसाहन मिलता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से महिलाएं काफी आगे तक गई है. उन्हें मिस इंडिया या उससे भी आगे जाने का मौका मिलता है.
ये भी पढे़ं: सरोजिनी नगर मार्केट में भारी भीड़ पर हाईकोर्ट ने दिखाए तेवर, अफसरों को लगाई फटकार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप