नई दिल्लीः महरौली थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर से अधिक 25 कंप्यूटर जब्त किए हैं. इस कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से जानकारी जुटाई जा रही थी.
पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल दास के रूप में हुई है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पीएस महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ेंः-लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान!
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने महरौली थाने के एसएचओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम में अमित कुमार और एएसआई रितेश रितेश और कॉन्स्टेबल सुनील को शामिल किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.