नई दिल्लीः एम्स हॉस्पिटल में शुक्रवार को (FCL) यानी फैकल्टी क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर इंडिया के पूर्व हॉकी कोच एमके कौशिक, इंडियन कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को बुलाया गया.
यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से लोगों में भरोसा बढ़ेगा, टूटेगी हिचक : गुलेरिया
कार्यक्रम में आए हॉकी इंडिया के पूर्व कोच एमके कौशिक ने कहां कि उन्हें एम्स फैकल्टी क्रिकेट लीग में आमंत्रित किया गया है, इसको लेकर उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान एम्स के डॉक्टरों ने सराहनीय काम किया और अब फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है.
पूर्व कबड्डी कोच अर्जुन सिंह ने कहा कि आज एम्स अस्पताल में पहली बार फैकल्टी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें चार चार टीमें खेलेंगी. 7 मार्च को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा और विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए, अगर हम फिट रहेंगे तो आधी बीमारी कम हो जाएंगी.
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी. डॉक्टर काफी दिन से कहीं घूमने भी नहीं जा पाए इसी को देखते हुए ऐम्स की तरफ से फैकल्टी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है.