ETV Bharat / state

तीन दिन बाद भी तेंदुए को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम, वन विभाग का ऑपरेशन जारी - Operation leopard continues

Operation leopard continues: दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में बीते शनिवार को तेंदुआ घुस आया था. तेंदुआ दिखने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. तीन दिन से पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम का ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है. सोमवार को तीसरे दिन वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है.

तीन दिन बाद भी तेंदुए को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम
तीन दिन बाद भी तेंदुए को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 3:42 PM IST

तीन दिन बाद भी तेंदुए को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम

नई दिल्ली: बीते शनिवार 2 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुए देखे जाने की खबर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम एक्शन में आ गई. तेंदुए के घूमने की खबर से सैनिक फार्म से सटे इलाकों जैसे राजू पार्क संगम विहार देवली गांव के लोगों में अब तक दहशत का माहौल देखा जा रहा है, क्योंकि तीन दिन होने के बावजूद तेंदुआ अब तक गिरफ्त में नहीं आया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी

वन विभाग की टीम के अलावा दिल्ली पुलिस आरडब्ल्यूए मेंबर्स समेत तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम गठित की गई है. शनिवार और रविवार को तेंदुए को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई है. शनिवार और रविवार सुबह से ही वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन तेंदुआ वन विभाग के हाथ नहीं लग सका है.

इसी कड़ी में सोमवार को तीसरे दिन तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग द्वारा जंगल में कई और ट्रैप लगाए जा रहे हैं ताकि तेंदुआ उस ट्रैप में फंस जाए. वन विभाग की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, तमाम प्रयास के बाद भी तेंदुए की लोकेशन का कोई पता नहीं लग पाया है.

सोमवार सुबह से ही वन विभाग की टीम तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शनिवार के दिन जिस जगह तेंदुआ जाकर छिपा था उसे जगह पर और कई सारे ट्रैप लगाए जा रहे हैं. शनिवार शाम के वक्त तेंदुआ जंगल की ओर चला गया था. इसके बाद लोकेशन का पता अब तक नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में रही असफल, सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ

तीन दिन बाद भी तेंदुए को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम

नई दिल्ली: बीते शनिवार 2 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुए देखे जाने की खबर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम एक्शन में आ गई. तेंदुए के घूमने की खबर से सैनिक फार्म से सटे इलाकों जैसे राजू पार्क संगम विहार देवली गांव के लोगों में अब तक दहशत का माहौल देखा जा रहा है, क्योंकि तीन दिन होने के बावजूद तेंदुआ अब तक गिरफ्त में नहीं आया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी

वन विभाग की टीम के अलावा दिल्ली पुलिस आरडब्ल्यूए मेंबर्स समेत तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम गठित की गई है. शनिवार और रविवार को तेंदुए को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई है. शनिवार और रविवार सुबह से ही वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन तेंदुआ वन विभाग के हाथ नहीं लग सका है.

इसी कड़ी में सोमवार को तीसरे दिन तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग द्वारा जंगल में कई और ट्रैप लगाए जा रहे हैं ताकि तेंदुआ उस ट्रैप में फंस जाए. वन विभाग की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, तमाम प्रयास के बाद भी तेंदुए की लोकेशन का कोई पता नहीं लग पाया है.

सोमवार सुबह से ही वन विभाग की टीम तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शनिवार के दिन जिस जगह तेंदुआ जाकर छिपा था उसे जगह पर और कई सारे ट्रैप लगाए जा रहे हैं. शनिवार शाम के वक्त तेंदुआ जंगल की ओर चला गया था. इसके बाद लोकेशन का पता अब तक नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में रही असफल, सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.