ETV Bharat / state

'बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, जनता परेशान है'

विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत एक खास पेशकश लेकर आया है, जिसमें हम दिल्ली के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में हम बदरपुर विधानसभा पहुंचे.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा में पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम हुए हैं और वहां के लोंगो की क्या समस्याएं हैं इसपर विधायक नारायण दत्त शर्मा और बीजेपी के पूर्व विधायक रामवीर सिंह और कांग्रेस के निगम पार्षद से बातचीत की. तीनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से Etv मौहल्ला की खास रिपोर्ट

बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले 5 सालों में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. जिनमें बदरपुर इलाके को जाम से मुक्त करना, सड़क नालियों का निर्माण, स्कूल का निर्माण, बारात घर का निर्माण ऐसे तमाम विकास के कार्य उन्होंने अपने 5 सालों में किए हैं.

'ट्रैफिक पुलिस हमारे हाथों में नहीं'
उन्होंने कहा कि बदरपुर विधानसभा में 'ओ-जोन' लोगों के लिए एक समस्या बना हुआ है. जब कोई यहां घर बनाता है तो पुलिस और एमसीडी के लोग उसके साथ अवैध रूप से पैसे की उगाही करते हैं. जैतपुर मोड़ पर लगने वाले ऑटो के जाम पर विधायक ने बताया कि हमने ऑटो के लिए अलग जगह बनवाया है. लेकिन जाम की स्थिति को देखने का काम ट्रैफिक पुलिस का है.

'कोई विकास कार्य नहीं हुआ जनता त्रस्त है'
बीजेपी नेता व पूर्व विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि 5 सालों में बदरपुर विधानसभा में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. जनता त्रस्त है जब मैं विधायक था तो बदरपुर विधानसभा में कई विकास के कार्य कराए थे, नालियां बनाई थी सड़क बनाए थे. आगरा कैनाल पर पुल बनाए गए थे. क्षेत्र से डीटीसी बसों का जाल बिछाया था लेकिन वर्तमान में विधायक के ने डीटीसी के बसों को बंद कर दिया. कोई विकास कार्य नहीं किया.

पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बारात घर पर कब्जा कर अपना ऑफिस खोल रखा है. उनका आरोप है कि विधायक बारात घर मे शादी, विवाह और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले लोगों से 11 हजार वसूलते हैं. क्षेत्र में पिछले 5 सालों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है जनता त्रस्त है.

''ओ-जोन' की समस्या जमता परेशान'
कांग्रेस नेता शिवेंद्र नागर और पूर्व निगम पार्षद ने बताया कि बदरपुर में कई समस्याएं हैं जिनमें प्रमुख रूप से मीठापुर चौक पर जाम की समस्या है. आगरा कैनाल पर पुल की समस्या है. पुल पर कभी कोई भी हादसा हो सकता है. क्षेत्र में 'ओ-जोन' की समस्या भी है उन्होंने बताया कि 'ओ-जोन' की समस्या से क्षेत्र में जनता परेशान होती है.

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा में पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम हुए हैं और वहां के लोंगो की क्या समस्याएं हैं इसपर विधायक नारायण दत्त शर्मा और बीजेपी के पूर्व विधायक रामवीर सिंह और कांग्रेस के निगम पार्षद से बातचीत की. तीनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से Etv मौहल्ला की खास रिपोर्ट

बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले 5 सालों में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. जिनमें बदरपुर इलाके को जाम से मुक्त करना, सड़क नालियों का निर्माण, स्कूल का निर्माण, बारात घर का निर्माण ऐसे तमाम विकास के कार्य उन्होंने अपने 5 सालों में किए हैं.

'ट्रैफिक पुलिस हमारे हाथों में नहीं'
उन्होंने कहा कि बदरपुर विधानसभा में 'ओ-जोन' लोगों के लिए एक समस्या बना हुआ है. जब कोई यहां घर बनाता है तो पुलिस और एमसीडी के लोग उसके साथ अवैध रूप से पैसे की उगाही करते हैं. जैतपुर मोड़ पर लगने वाले ऑटो के जाम पर विधायक ने बताया कि हमने ऑटो के लिए अलग जगह बनवाया है. लेकिन जाम की स्थिति को देखने का काम ट्रैफिक पुलिस का है.

'कोई विकास कार्य नहीं हुआ जनता त्रस्त है'
बीजेपी नेता व पूर्व विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि 5 सालों में बदरपुर विधानसभा में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. जनता त्रस्त है जब मैं विधायक था तो बदरपुर विधानसभा में कई विकास के कार्य कराए थे, नालियां बनाई थी सड़क बनाए थे. आगरा कैनाल पर पुल बनाए गए थे. क्षेत्र से डीटीसी बसों का जाल बिछाया था लेकिन वर्तमान में विधायक के ने डीटीसी के बसों को बंद कर दिया. कोई विकास कार्य नहीं किया.

पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बारात घर पर कब्जा कर अपना ऑफिस खोल रखा है. उनका आरोप है कि विधायक बारात घर मे शादी, विवाह और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले लोगों से 11 हजार वसूलते हैं. क्षेत्र में पिछले 5 सालों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है जनता त्रस्त है.

''ओ-जोन' की समस्या जमता परेशान'
कांग्रेस नेता शिवेंद्र नागर और पूर्व निगम पार्षद ने बताया कि बदरपुर में कई समस्याएं हैं जिनमें प्रमुख रूप से मीठापुर चौक पर जाम की समस्या है. आगरा कैनाल पर पुल की समस्या है. पुल पर कभी कोई भी हादसा हो सकता है. क्षेत्र में 'ओ-जोन' की समस्या भी है उन्होंने बताया कि 'ओ-जोन' की समस्या से क्षेत्र में जनता परेशान होती है.

Intro:बदरपुर विधानसभा में पिछले 5 सालों में कौन-कौन से विकास के कार्य हुए हैं क्या-क्या मुद्दे रहे हैं कौन-कौन से जनता की समस्याएं रहें इन तमाम बातों पर ईटीवी के टीम ने बदरपुर विधानसभा के विधायक नारायण दत्त शर्मा और बीजेपी के पूर्व विधायक रामवीर सिंह और कांग्रेस के निगम पार्षद से बातचीत की तीनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जहां वर्तमान विधायक ने अपने द्वारा किए गए विकास के कई काम गिनाए वही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओ ने बदरपुर विधानसभा के कई समस्याओं के बारे में बताया और विधायक पर आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा पिछले 5 सालों में क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है जनता बदरपुर में त्रस्त है ।


Body:बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले 5 सालों में विकास के कई आयाम स्थापित बदरपुर विधानसभा के अंतर्गत किए हैं जिनमें बदरपुर इलाके को जाम से मुक्त करना सड़क नालियों का निर्माण स्कूल का निर्माण बरात घर का निर्माण ऐसे तमाम विकास के कार्य उन्होंने अपने 5 सालों में किए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बदरपुर विधानसभा में ओजोन लोगों के लिए एक समस्या बना हुआ है जब कोई यहां घर बनाता है तो पुलिस और एमसीडी के लोग उसके साथ अवैध रूप से पैसे की उगाही करते हैं वही जैतपुर मोड़ पर लगने वाले ऑटो के जाम पर विधायक ने बताया कि हमने ऑटो के लिए अलग जगह बनवाया है लेकिन जाम की स्थिति को देखने काम दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक पुलिस का है लेकिन वह नहीं देखते हम लोगों के पास पुलिस नहीं है केंद्र के बीजेपी सरकार के अधीन आती है ।


वहीं बीजेपी नेता व पूर्व विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि पिछले 5 सालों में बदरपुर विधानसभा में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है जनता त्रस्त है जब मैं विधायक था तो बदरपुर विधानसभा में कई विकास के कार्य कराए थे नालियां बनाई थी सड़क बनाए थे आगरा कैनाल पर पुल बनाए थे क्षेत्र से डीटीसी बसों का जाल बिछाया था लेकिन वर्तमान में विधायक के द्वारा डीटीसी के बसों को बंद किया गया है कोई विकास के कार्य नहीं कराए गए हैं और जो विकास के नाली और सड़क बनाई जा रही हैं उसमें भी अनियमितता बरती जा रही हैं साथ ही पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बरात घर पर कब्जा कर अपना ऑफिस खोल रखा है साथ ही उनका आरोप हैं कि विधायक बारात घर मे शादी ,विवाह और सांस्कृतिक कार्यकर्म करने वाले लोगों से 11 हजार लिया जाता हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र मैं पिछले 5 सालों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है जनता त्रस्त है । साथ ही उन्होंने कहा कि मीठापुर चौक पर छोटे से टुकड़े में गोल चक्र का निर्माण जब एक विधायक नहीं करा पाया हैं तो उसको क्या यह नैतिकता हैं कि उनको विधायक बने रहना चाहिए ?



वहीं कांग्रेस नेता शिवेंद्र नागर और पूर्व निगम पार्षद ने बताया कि बदरपुर में कई समस्याएं हैं जिनमें प्रमुख रूप से मीठापुर चौक पर जाम की समस्या है आगरा कैनाल पर पुल की समस्या है वह पुल जर्जर है वहां पर कभी कोई भी हादसा हो सकता है जिस पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि जैतपुर मोड़ पर जाम का लगना है ,ऑटो वालों की वजह से वहां जाम लगता है पता नहीं क्या विधायक से उनकी मिलीभगत है जो उनके खिलाफ कुछ नहीं होता है क्षेत्र में उन्होंने ओजोन की समस्या के बारे में भी बताया कहा कि ओजोन की समस्या से क्षेत्र में जनता परेशान होती हैं उसका भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

बाइट - नारायण दत्त शर्मा (विधायक बदरपुर )

बाइट - रामवीर सिंह विधुड़ी (पूर्व विधायक,व बीजेपी नेता)

बाइट - शिवेंद्र नगर (पूर्व निगम पार्षद व कांग्रेश नेता)


Conclusion:बता दें बदरपुर विधानसभा में अलग अलग पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहें हैं लेकिन मूल रूप से यहां की समस्याओं की बात करें तो यहाँ ट्रैफिक की समस्या, आगरा कैनाल पर जर्जर हो चुके पुल की समस्या, ओजोन की समस्या से जनता यहाँ सालों से जूझती आ रही है और आज भी वह समस्याएं जनता के सामने मुंह खोले खड़ी हैं लेकिन उनका समाधान नहीं हो पाया हैं ।
Last Updated : Nov 17, 2019, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.