ETV Bharat / state

महरौली: महिलाओं ने पेश की मिसाल, गंदगी वाले क्षेत्र को पार्क में किया तब्दील - park made out of garbage

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में कई सालों से खत्ते वाली जमीन पर कूड़े का ढेर था. जिसे कड़ी मेहनत से सुनहरे पार्क में एक कदम आगे फाउंडेशन की महिलाओं ने तब्दील किया. ईटीवी भारत के जरिए जानिए कैसे कचरे को सुंदर पार्क का रूप दिया गया.

dumping zone converted into park by ek kadam aage foundation at mehraulli in delhi
महरौली में कूड़े का ढेर सुंदर पार्क में हुआ तब्दील
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: अक्सर लोग कूड़े की समस्या से परेशान रहते है, लेकिन जब यह समस्या सुंदर पार्क में बदलती है तो सुविधा बन जाती है. ऐसा ही दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली वार्ड नंबर-7 में हुआ. आपने पार्क तो बहुत देखे होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसा पार्क दिखा रहे हैं जो हमारे द्वारा फेंके गए सामान यानी कचरे से तैयार किया गया है.

महरौली में कूड़े का ढेर सुंदर पार्क में हुआ तब्दील

एक कदम आगे संस्था की पहल

महरौली वार्ड नंबर-7 में कई सालों से कूड़े का अंबार लोगों को परेशान कर रहा था. यहां रहने वाले लोगों को गंदगी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में 'एक कदम आगे फाउंडेशन' संस्था की महिलाओं ने मिसाल पेश करते हुए एक कदम आगे बढ़ाया और इस पूरे गंदगी वाले क्षेत्र को एक बहुत सुंदर पार्क के रूप में तब्दील कर दिया.

आज लोग आते घूमनें

2017 से लगातार ये संस्था कूड़े के खत्ते को खत्म कर पार्क के निर्माण में लगी है. संस्था की अध्यक्ष संध्या सिंघल का कहना है कि उनका और उनकी पूरी टीम का एक ही लक्ष्य है यह गंदगी का अंबार यहां से खत्म हो, जिससे यहां साफ-सफाई बनी रहे और लोगों को बीमारियों का खतरा ना हो. जो लोग पहले इस जगह से दूर भागते थे, आज वही सब यहां बने पार्क में घूमने आते हैं. साथ ही उन्होंने यहां कई पेड़-पौधे और फूल भी लगाए हैं, जिससे पर्यावरण बचाव के साथ-साथ यहां की खूबसूरती भी बनी रहे.

नई दिल्ली: अक्सर लोग कूड़े की समस्या से परेशान रहते है, लेकिन जब यह समस्या सुंदर पार्क में बदलती है तो सुविधा बन जाती है. ऐसा ही दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली वार्ड नंबर-7 में हुआ. आपने पार्क तो बहुत देखे होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसा पार्क दिखा रहे हैं जो हमारे द्वारा फेंके गए सामान यानी कचरे से तैयार किया गया है.

महरौली में कूड़े का ढेर सुंदर पार्क में हुआ तब्दील

एक कदम आगे संस्था की पहल

महरौली वार्ड नंबर-7 में कई सालों से कूड़े का अंबार लोगों को परेशान कर रहा था. यहां रहने वाले लोगों को गंदगी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में 'एक कदम आगे फाउंडेशन' संस्था की महिलाओं ने मिसाल पेश करते हुए एक कदम आगे बढ़ाया और इस पूरे गंदगी वाले क्षेत्र को एक बहुत सुंदर पार्क के रूप में तब्दील कर दिया.

आज लोग आते घूमनें

2017 से लगातार ये संस्था कूड़े के खत्ते को खत्म कर पार्क के निर्माण में लगी है. संस्था की अध्यक्ष संध्या सिंघल का कहना है कि उनका और उनकी पूरी टीम का एक ही लक्ष्य है यह गंदगी का अंबार यहां से खत्म हो, जिससे यहां साफ-सफाई बनी रहे और लोगों को बीमारियों का खतरा ना हो. जो लोग पहले इस जगह से दूर भागते थे, आज वही सब यहां बने पार्क में घूमने आते हैं. साथ ही उन्होंने यहां कई पेड़-पौधे और फूल भी लगाए हैं, जिससे पर्यावरण बचाव के साथ-साथ यहां की खूबसूरती भी बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.