ETV Bharat / state

Delhi Jal Board की बड़ी लापरवाही, पानी का बिल आया साढ़े तीन लाख रुपये

दिल्ली जल बोर्ड की एक बड़ी लापरवाही के कारण डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के पानी का बिल 3.5 लाख रुपये आया है. इस बारे में वो कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है.

water bill of house came three and half lakh
water bill of house came three and half lakh
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 4:43 PM IST

कर्नल अजीत नागरानी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली-पानी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके का है, जहां पर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आई है. यहां रहने वाले कर्नल अजीत नागरानी ने बताया कि कई महीनों से उनका बिल काफी ज्यादा आ रहा है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से उनका पानी का बिल साढ़े तीन लाख रुपए बकाया बताया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं और यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है. इस बारे में जब शिकायत की जाती है तो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा जाता है कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा.

w
पानी के बिल की प्रति

ईटीवी भारत से बात करते हुए कर्नल अजीत नागरानी ने आगे बताया कि, उनके घर में 3 सदस्य हैं जबकि स्टाफ क्वार्टर में सिर्फ 4 लोग रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद पानी का बिल इतना ज्यादा आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि दिल्ली जल बोर्ड के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ है, जिसके चलते बिल इतना अधिक आ रहा है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत करने के बावजूद मेरी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें-Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने योग्य तो दूर नहाने लायक भी नहींः रमेश बिधुड़ी

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा सिर्फ उनके ही साथ नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के साथ भी हो रहा है. इनमें से किसी का बिल ढाई लाख तो किसी का बिल डेढ़ लाख आ रहा है. इसमें लापरवाही दिल्ली जल बोर्ड की है. अजीत नागरानी ने कहा कि, इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को सोचना चाहिए और हमारी समस्याओं को ठीक करना चाहिए. कई बार शिकायत करने के बावजूद हमें समाधान के बजाए वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.

यह भी पढ़ें-LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

कर्नल अजीत नागरानी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली-पानी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके का है, जहां पर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आई है. यहां रहने वाले कर्नल अजीत नागरानी ने बताया कि कई महीनों से उनका बिल काफी ज्यादा आ रहा है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से उनका पानी का बिल साढ़े तीन लाख रुपए बकाया बताया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं और यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है. इस बारे में जब शिकायत की जाती है तो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा जाता है कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा.

w
पानी के बिल की प्रति

ईटीवी भारत से बात करते हुए कर्नल अजीत नागरानी ने आगे बताया कि, उनके घर में 3 सदस्य हैं जबकि स्टाफ क्वार्टर में सिर्फ 4 लोग रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद पानी का बिल इतना ज्यादा आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि दिल्ली जल बोर्ड के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ है, जिसके चलते बिल इतना अधिक आ रहा है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत करने के बावजूद मेरी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें-Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने योग्य तो दूर नहाने लायक भी नहींः रमेश बिधुड़ी

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा सिर्फ उनके ही साथ नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के साथ भी हो रहा है. इनमें से किसी का बिल ढाई लाख तो किसी का बिल डेढ़ लाख आ रहा है. इसमें लापरवाही दिल्ली जल बोर्ड की है. अजीत नागरानी ने कहा कि, इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को सोचना चाहिए और हमारी समस्याओं को ठीक करना चाहिए. कई बार शिकायत करने के बावजूद हमें समाधान के बजाए वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.

यह भी पढ़ें-LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.