नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम 12 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर यातायात डायवर्जन किया गया है. नेहरू प्लेस के सामने बन रही पार्किंग के कारण यहां सड़क तक वाहन खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन 12 मार्च से यह समस्या और बढ़ सकती है. यहां पर पहले से ही सर्विस लेन पर और उसके बाहर तक गाड़ियों की पार्किंग की जा रही है. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को मरम्मत के दौरान दो माह के लिए बंद करने के कारण आउटर रिंग रोड पर नेहरू प्लेस के आसपास यातायात का दबाव बढ़ जाएगा.
नेहरू प्लेस के कारोबारी सबसे ज्यादा परेशानः नेहरू प्लेस मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि मार्केट के सामने बन रही मल्टीलेवल पार्किंग की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इसके कारण ग्राहकों को मार्केट आने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए ग्राहक यहां के बजाय अन्य मार्केट में जा रहे हैं. जो ग्राहक आते भी हैं उन्हें अपनी गाड़ी इधर-उधर लगाकर आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मार्केट के सामने आउटर रिंग रोड पर 3 लेन में गाड़ी खड़ी की जा रही है जिसकी वजह से अभी भी काफी परेशानी हो रही है. जब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद होने की वजह से इस पर ज्यादा यातायात आएगा तब क्या हाल होगा.
सड़क से हटाए जाएंगे वाहनः यातायात पुलिस का कहना है कि यहां पर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से खाली रखा जाएगा. सर्विस लेन पर जहां गाड़ियां लगी हुई हैं. उनको भी हटाकर सर्विस लेन को भी पूरी तरह से खाली कराया जाएगा. यातायात पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस दिन से यातायात का डायवर्जन शुरू होगा, उस दिन से लेकर जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यहां सड़क पर पार्किंग नहीं की जाएगी. ताकि आम लोगों को आने जाने में परेशानी न हो.