नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दक्षिण दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर इन दिनों सीवर खुले होने की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पिछले एक हफ्ते से सीवर खुला पड़ा है. सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. इसी गंदे पानी से होकर राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है. इलाके में गंदगी की वजह से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं इस पूरे मामले पर जल बोर्ड का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है, सभी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं.
दरअसल, महरौली बदरपुर रोड पर दिल्ली मेट्रो का कार्य चल रहा है. जगह-जगह सड़क पर खुदाई होने की वजह से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. दिल्ली मेट्रो के अधिकारी भी इस पूरे मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से यहां पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. कई बार संबंधित विभाग से इसकी शिकायत किया गया. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि कभी कभार पानी थोड़ा कम बहुत जरूर हो जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Yamuna Human Chain: वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक लाखों लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, जानें क्या हैं इसके उद्देश्य
दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही: डीएमआरसी के कुछ लोग अभी भी यहां पर काम कर रहे हैं. उनसे बात करने की कोशिश की गई, तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. उनका कहना है कि बड़े अधिकारी ही इसका जवाब दे सकते हैं. बता दें कि पास में ही बस स्टैंड भी है. इस रूट से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुड़गांव से बदरपुर और बदरपुर से गुड़गांव की तरफ आना-जाना लगा रहता है. डीएमआरसी और दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से राहगीर काफी परेशान हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि संबंधित विभाग कब तब इस मामले पर कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट ने अस्पताल से मांगी पत्नी की स्थिति रिपोर्ट