नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार साफ-सफाई को लेकर एमसीडी बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं दिल्ली के सेदुल्लाजाब में पर्यावरण कॉम्पलेक्स के सामने बनी दिल्ली सामुदायिक केंद्र में किस तरह की गंदगी है लेकिन इस पर दिल्ली सरकार खामोश है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: देवांगना कलीता-नताशा नरवाल की जमानत याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी
सामुदायिक पार्क की गंदगी से पैदा हो रहे मच्छर
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया सामुदायिक पार्क है. ना तो इसमें साफ सफाई होती है ना ही कोई झाड़ू लगाने जाता है. इस पार्क की गंदगी से इलाके में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. हमने इसकी कई बार शिकायत भी की लेकिन यहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है.
लोगों का मानना है कि इस बार कि पिछले दो-तीन महीने से ऐसे ही हालत बनी हुई है. केजरीवाल सरकार लगातार निगम में बैठी बीजेपी से कुश्ती लड़ती रहती है. वही आम आदमी पार्टी को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए.