नई दिल्ली : मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए डायबिटीज रथ की शुरुआत होने जा रही है. इस पहल की शुरुआत 21 अगस्त से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के संस्थान ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन और फोर्टिस हॉस्पिटल की तरफ से की जाएगी.
फॉर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर अनूप मिश्रा ने बताया कि आज के समय में ऐसा नहीं कि पैसे वाले ही डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं. गरीब लोगों में भी डायबिटीज के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों का पता लगाना मुश्किल होता है. इसलिए निशुल्क जांच की जा रही है. वहीं, उनका इलाज भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार किसी के भी आशियाने को टूटने नहीं देगी : सोमनाथ भारती
ये भी पढ़ें-दिल्ली: विधायक सोमनाथ भारती और RWA के सहयोग से एक पार्क में किया गया वृक्षारोपण