नई दिल्ली: सुल्तानपुर गांव में आज राम मंदिर नव निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा किया. इसके लिए रविवार को लोगों ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी निकाली और गली-गली जाकर दुकानदारों और गांव के लोगों से चंदा इकट्ठा किया. देश भर में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. इलाके में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने राम मंदिर नव निर्माण के लिए जुलूस निकाला, जिसमें लोगों ने गांव के लोगों से चंदा लिया. लोगों ने जय श्रीराम के नारे के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया.
मंदिर बनने से लोग हैं खुश
लोगों का कहना है कि कई सालों से राम मंदिर निर्माण का फैसला रुका हुआ था, लेकिन श्रीराम मंदिर निर्माण का फैसला आया तो सभी हिंदू धर्म के लोगों में काफी खुशी है और काफी हर्षोल्लास भी है. हम चाहते हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा दान दिया जाए ताकि देश में एक भव्य राम मंदिर बन सके.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने दिया चंदा
1500 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा इकट्ठा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हिंदुओं की आस्था का प्रतीक था, जो कई सालों से कोर्ट में अटका हुआ था, जिसके बाद कोर्ट के द्वारा अनुमति मिली कि यह जमीन राम मंदिर की है और यहां पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इसको लेकर लोगों में काफी खुशी है और हम लोगों से चंदा मांग रहे हैं, जिसके लिए किसी के ऊपर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है, जिसकी जितनी श्रद्धा हो इसके लिए कोई भी जबरदस्ती नहीं है. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से अब तक 1 महीने के अंदर 1500 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा इकट्ठा हो चुका है और राम भक्त बढ़-चढ़कर चंदा दे रहे हैं.