नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में अंधेरिया मोड़ के पास 12 जुलाई को दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आदेश के बाद धार्मिक स्थल को ढहाया गया था. इसके बाद अब यहां स्कूल बनवाने की मांग जोर पकड़ रही है.
छत्तरपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने साल 2012 में यहां स्कूल बनवाने का आदेश जारी किया था, ऐसे में अब प्रशासन के आदेश से धार्मिक स्थल को ढहाए जाने के बाद यहां सरकारी स्कूल बनवाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: 12 से 17 साल के बच्चों और उनके माता-पिता को वैक्सीन देने की मांग पर सुनवाई टली
लोगों का कहना है कि इसको लेकर वह यहां के डीएम को भी ज्ञापन सौंपेंगे. लोगों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए.