नई दिल्ली: दिल्ली मे जिस तरह से पॉल्यूशन लेवल बढ़ा है, साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सबसे जरुरी है स्वच्छ हवा. जिसके लिए आस पास पौधे या पेड़ होने चाहिए. इसी कारण ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों एवं बगीचे मे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगा रहे हैं.
रजोकरी फ्लाईओवर पर निशान नर्सरी काफी समय से चल रही है. जहां पर अलग अलग तरीके के पौधे फूल मिलते हैं. जो लोगों को काफी ज्यादा भातें हैं. मौसम के अनुसार यहां पर यह फूल और पौधे बदले जाते हैं, क्योंकि जिस तरीके का मौसम आता है और घर को सजाने के लिए या फिर ऑक्सीजन के लिए जिन फूलों और पौधों की आवश्यकता होती है. वह इनके द्वारा यहां पर बेचे जाते हैं. यहां कुछ पौधे और फूल बाहर से आते हैं तो कुछ यहीं तैयार किये जाते हैं.
इन फूलों और पौधों पर समय-समय पर दवाई भी छिड़की जाती हैं. जिससे यह फूल खराब ना हो और इनमें से लगातार खुशबु आती रहे. अगर आर्टिफिशियल फूलों की बात की जाए तो यहां नर्सरी के लोगों द्वारा तैयार की जाती है. अलग अलग तरीके के फूल और पौधे आर्टिफिशली बनाये जाते हैं. जो लोग घर में सजाने के लिए लेकर जाते हैं.
दूर-दूर से लोग यहां पर फूल और पौधे खरीदने के लिए आते हैं. क्योंकि यह फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं और पौधे शुद्ध हवा में काफी ज्यादा सहायक होते हैं. दिल्ली मे बढ़ते पॉल्यूशन और कोरोना के वजह से अभी ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे की मांग ज्यादा हो गयी है.