नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने वसीम गैंग के 5 लूटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्तौल 9, जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 2 लोहे की रॉड के साथ चोरी की 3 होंडा सिटी गाड़ियां बरामद की है. अब तक ये एक दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.
पुलिस की गिरफ्त में आए 5 बदमाश
सेंट्रल दिल्ली जिले की में पुलिस स्पेशल स्टाफ ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. उस दौरान पुलिस ने बदमाशों को होंडा सिटी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों की हुई पहचान
ये गिरोह इतना शातिर है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए होंडा सिटी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों बदमाशों की पहचान वसीम, विक्की, सकबीर खान, नीलू शेख और हबीब उल इन के रूप में की गई है.
एक दर्जन से ज्यादा लूट को दिया अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश कुख्यात वसीम गैंग के सदस्य है. वसीम गैंग के सरगना सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अब तक एक दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.
पूछताछ जारी
इनके पास से 3 होंडा सिटी गाड़ी, 2 कंट्री मेड पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस, 2 चाकू ओर 2 रॉड बरामद की है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इनसे ओर पूछताछ कर रही है.