नई दिल्ली: दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों का सामान चेकिंग करने के नाम पर लूटपाट करते थे. साउथ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि 12 मार्च को ईरानी नागरिक ने वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई.
'हम पुलिसवाले हैं, अपना बैग चेक कराओ: शिकायतकर्ता ने बताया कि महिपालपुर इलाके में वह एक दुकान के बाहर मौजूद थे. तभी तीन से चार लोग सफेद रंग की गाड़ी में आए और अपने आप को पुलिस अधिकारी बताने लगे और मौजूदा बेग की तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान बेग से 1780 अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गए. फिर पुलिस ने इस संबंध में IPC 419/420/30 के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एपीसी ऑपरेशन देवेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर पवन दहिया की देखरेख में टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सुंदर, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल शिवदयाल पंकज को शामिल किया गया. फिर टीम ने जांच शुरु की.
मामले को सुलझाने के लिए थाने से कई टीमों का गठन कर मुखबिरों को एक्टिव किया गया. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. आखिर में पुलिस को एक इनपुट मिला, जिनमें बताया गया कि ईरानी गैंग के 2 सदस्य नोएडा में मुलाकात करने के लिए आने वाले है. फिर क्या पुलिस ने मौके पर ट्रैप लगाकर बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से 1120 अमेरिकी डॉलर, 10 दिरहम, 150 यूरो, 2 गाड़िया, पुलिस स्टिकर और 5 नकली नंबर प्लेट बरामद की गई. दोनों बदमाश बलूचिस्तान, ईरान के रहने वाले हैं और उनकी पहचान घोलम बहरानी और मोजताबा ज़ोलफगरी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Encounter in Ghaziabad: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज
पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने खुलासा किया कि वे अपने परिवारों के साथ ईरान से दिल्ली आये थे. उन्होंने दिल्ली में अपने सर्कल से सदस्यों को शामिल करके एक गिरोह बनाया और फिर वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. अपने आप को सिविल वर्दी में पुलिस अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों को साउथ वेस्ट जिला में वह टारगेट करते थे. फिलहाल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 5 मामलों को सुलझाया है.
ये भी पढ़ें: द्वारका: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार