नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, जिसको लेकर सरकार सभी चीजें क्रमानुसार अनलॉक (Unlock) की जा रही हैं. ऐसे में करीब 2 महीने बाद आज यानी 16 जून से भारतीय पुरातत्व विभाग ने सभी ऐतिहासिक इमारतें आम जनता के लिए खोल दी हैं.
पर्यटक हुए उत्साहित
दिल्ली में पर्यटकों के सबसे मनपसंद स्थलों में से एक कुतुबमीनार में भी लोगों की एंट्री शुरू हो गई है. ऐसे में पहले दिन काफी संख्या में लोग यहां दीदार करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय बाद वह यहां घूमने आए हैं और उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Unlock: कल से करिए दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों के दीदार
कोरोना से बचाव के लिए चाक-चौबंद इंतजाम
कोरोना से बचाव के लिए यहां सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. एंट्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. मुख्य द्वार के पास सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सर्कल बनाए गए हैं और साथ ही सैनेटाइजेशन की व्यवस्था भी है व बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी.