नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के सरोजनी नगर (Sarojini Nagar Police Station) थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ड्रग तस्करी (drug trafficking) में एक दिव्यांग (Handicapped) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान जुगल किशोर के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के सरोजनी नगर क्षेत्र के सफदरजंग धर्मशाला के पास का रहने वाला बताया जा रहा है.
सफदरजंग फ्लाईओवर के पास करता है बिक्री
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सरोजनी नगर थाने की पुलिस टीम को गांजा तस्करी (hemp smuggling) के मामले में एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया कि सफदरजंग फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति गांजा (ganja) की बिक्री करता है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी वी.के.पी.एस यादव ने थाना सरोजिनी नगर के एसएचओ सतिंदर सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई नवीन कुमार,एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जयपाल, हेड कांस्टेबल भरत, कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें-South West Delhi: 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
पुलिस टीम ने दिए गए पते और सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सफदरजंग फ्लाईओवर (Safdarjung Flyover) के नीचे एक दिव्यांग व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया.
आरोपी की पहचान जुगल किशोर के रूप में की गई, जो अपनी झुग्गी के पास सर्विस रोड से गांजा बेचता था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह हाल ही में इसी तरह के एनडीपीएस मामले में जेल से छूट कर बाहर आया है.
ये भी पढ़ें-60 लाख की हेरोइन के साथ दंपती गिरफ्तार, पैरोल पर थी पत्नी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-नारकोटिक्स सेल ने 1kg हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को पकड़ा