ETV Bharat / state

पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार - डॉन गिरोह

दिल्ली पुलिस ने पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले डॉन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले डॉन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों को सुलझा लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम में 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे.

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि तीन जेब कतरे खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर चोरी की संपत्ति को बेचने के लिए आने वाले हैं. इस जानकारी को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद तीन लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया, मुखबिर का इशारा करने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद तलाशी में उनके पास से 17 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसके बाद आरोपियों से दोबारा पूछताछ में मोबाइल फोन लोगों की जेब से निकालने की बात कबूली. उन्होंने बताया कि वह इस वारदात को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अंजाम देते थे. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले डॉन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों को सुलझा लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम में 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे.

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि तीन जेब कतरे खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर चोरी की संपत्ति को बेचने के लिए आने वाले हैं. इस जानकारी को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद तीन लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया, मुखबिर का इशारा करने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद तलाशी में उनके पास से 17 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसके बाद आरोपियों से दोबारा पूछताछ में मोबाइल फोन लोगों की जेब से निकालने की बात कबूली. उन्होंने बताया कि वह इस वारदात को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अंजाम देते थे. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.