नई दिल्ली: साउथ जिला के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 78 साल की बुजुर्ग महिला के दो जवान बेटों की कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग महिला भी कोरोना से संक्रमित है. दोनों बेटों की मौत के बाद उनके रिश्तेदार और पड़ोसी ने भी जब दूरी बना ली. तब दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मानवीय चेहरा दिखा. दोनों भाइयों का निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार कराया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की स्थिति पर भावुक हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, बोले- केजरीवाल पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
5 मई को बुजुर्ग महिला ने बुलाई थी पुलिस
साउथ जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 5 मई को ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महिला ने पीसीआर कॉल मदद मांगी थी. सूचना के बाद तुरंत सीआर पार्क पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक 78 साल की बुजुर्ग महिला मिली जो खुद ही कोरोना से संक्रमित थी. ग्राउंड फ्लोर पर पूरा परिवार रहता था और तीनों कोरोना के कारण अलग-अलग कमरे में थे.
ये भी पढ़ें- कल दिल्ली को मिली 70 फीसदी सप्लाई, 10 ऑक्सीजन SOS कॉल्स आए
पुलिस ने कोरोना संक्रमित दो बेटों का कराया अंतिम संस्कार
हालांकि कोरोना के कारण दोनों बेटे उनके मृत पड़े थे. पूछताछ में पता चला कि 4 मई की शाम करीब चार बजे जब नौकरानी घर का काम कर चली गई थी, तब तक दोनों जिंदा थे. मगर 5 मई की दोपहर करीब एक बजे तक जो बुजुर्ग महिला ने अपने दोनों बेटों की आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने तुरंत अपनी नौकरानी और पुलिस को कॉल किया क्योंकि कोरोना के कारण कोई रिश्तेदार या पड़ोसी नहीं आया था. तब पुलिस वालों ने ही दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कराया. दोनों गुरुग्राम में पत्थर का कारोबार करते थे.