नई दिल्ली: रविवार की शाम पूरी दिल्ली में हिंसा की अफवाह को देखते हुए दिल्ली पुलिस सोमवार को पूरी तरह अलर्ट दिख. इसी बीच वसंत कुंज इलाके में स्थानीय थाने की तरफ से पूरे इलाके में गश्त लगाई गई. मंदिर, मस्जिद और तमाम कैंप जहां से अफवाह की संभावना है. वहां पुलिस ने लोगों से बात की और आश्वस्त किया कि इलाके में सब शांत है.
दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
दिल्ली में अब और कोई हिंसा ना हो, अब और कोई जान ना जाए, कोई हिंसा की अफवाह ना फैले. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. रविवार की शाम को जिस तरह पूरी दिल्ली में हिंसा की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गई, उसको देखते ही सोमवार की शाम को दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. यह तस्वीर है वसंत कुंज नॉर्थ इलाके की इस थाने के एसएचओ अपने तमाम अधिकारियों और स्टाफ के साथ पूरे इलाके में गश्त लगानी शुरू कर दी हैं.
पुलिस दे रही लोगों को आश्वासन
गश्त के दौरान पुलिस मंदिर मस्जिद जा रही है. साथ ही हर धर्म के लोगों से मिल रही हैं और उन्हें आश्वासन दे रही है की वह पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी तरह के अफवाह पर ना तो ध्यान दें और ना ही फैलाने की कोशिश करें.
लोगों ने सराहा पुलिस का ये अभियान
स्थानीय एसएसओ अपने पूरे टीम के साथ वसंत कुंज के पॉश इलाके से लेकर झुग्गी इलाके और कैंप में जा रहे है. लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने इलाके में शांति बनाए रखें. पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान को लोगों ने काफी सराहा और पुलिस के इतने सहयोग के बाद लोग सुकून और चैन से रह रहे हैं