नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली जिले के लॉ एंड ऑर्डर को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पुलिस एक तरफ जहां लगातार पेट्रोलिंग कर अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ आरडब्लूए, एमडब्लूए और अन्य स्थानीय समूहों के साथ मीटिंग कर पुलिस और पब्लिक के बीच के तालमेल और रिश्ते को और भी बेहतर करने के प्रयास में भी लगी है.
इसी क्रम में साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के डियर पार्क में आरडब्लूए (RWA) के सदस्यों और अन्य रेजिडेंट्स के साथ बैठक की. इसमें एसीपी वीकेपीएस यादव, एसएचओ संतोष, रावत, एसएचओ देवेंद्र कौशिक, इंस्पैक्टर दर्पण, परमजीत, और एएसआई अजय, दिल्ली पुलिस का बैंड, ईओडब्ल्यू की टीम, महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने वाली महिला पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस, एसबीआई बैंक के आधिकारी के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक, कार्यक्रम में पहुंचे पीएमओ के मुख्य सुरक्षा अधिकारी
इस दौरान एसीपी वीकेपीएस यादव ने आरडब्ल्यूए के लोगों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीकों को बता कर उनको जागरूक बनाया. उन्होंने कहा कि आप किसी को भी अपने मोबाइल की ओटीपी, कार्ड की सीवीवी ना शेयर करें. ना ही मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भेजे गए किसी भी अनजान लिंक को खोलें. साथ ही उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ होने वाली घटनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों की विभिन्न मुद्दों से जुड़ी शिकायतों और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया. वहीं जिला के कप्तान को अपने बीच पाकर आरडब्लूए के लोगों को भी सुखद अनुभूति हुई. लोग खुल कर अपनी समस्याओं और सुझावों को उनके सामने रख पा रहे थे और लोगों ने साइबर अपराध से बचाव (cyber crime prevention) के लिए उनकी दी गई जानकारी को भी काफी उपयोगी और सहायक बताया हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप