ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम को लेकर किए पुख्ता इंतजाम, पांच पौरा मिलिट्री कंपनियां तैनात - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम के त्योहार को लेकर कई तरह से सुरक्षा इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा पांच पौरा मिलिट्री कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है. दिल्ली पुलिस ने सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:21 PM IST

डीसीपी चंदन चौधरी

नई दिल्ली: कल यानी 29 जुलाई को देश भर में मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. मोहर्रम पर कई जगह ताजिया का जुलुस निकलता है, जिसमे हजारों लोग शामिल होते हैं. इसके मद्देनजर इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. दिल्ली में दो जगह कर्बला है वो भी दोनों कर्बला साउथ दिल्ली में पड़ता है. एक मुख्य कर्बला लोधी रोड में है. दूसरा अम्बेडकर नगर इलाके में है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि लोधी रोड कर्बला को कई जोन में बांटा गया है, जिसकी निगरानी हर जोन को एक-एक IPS अधिकारी करेंगे. जिसके लिए दिल्ली पुलिस के अलावा पांच पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. साथ ही एक-एक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे एवं लाइट लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. कुछ इसी तरह की व्यवस्था अंबेडकर नगर में भी की गई है. चूंकि लोधी रोड कर्बला में ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सभी से समय से एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: Muharram Procession: दिल्ली में दोपहर 12 बजे से रात 9.30 बजे तक इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात, जानें से बचें

दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि 28 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.

इसे भी पढ़ें: Muharram 2023 :आज दिखा मुहर्रम का चांद, 29 जुलाई को मनाया जाएगा 'मुहर्रम'

डीसीपी चंदन चौधरी

नई दिल्ली: कल यानी 29 जुलाई को देश भर में मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. मोहर्रम पर कई जगह ताजिया का जुलुस निकलता है, जिसमे हजारों लोग शामिल होते हैं. इसके मद्देनजर इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. दिल्ली में दो जगह कर्बला है वो भी दोनों कर्बला साउथ दिल्ली में पड़ता है. एक मुख्य कर्बला लोधी रोड में है. दूसरा अम्बेडकर नगर इलाके में है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि लोधी रोड कर्बला को कई जोन में बांटा गया है, जिसकी निगरानी हर जोन को एक-एक IPS अधिकारी करेंगे. जिसके लिए दिल्ली पुलिस के अलावा पांच पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. साथ ही एक-एक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे एवं लाइट लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. कुछ इसी तरह की व्यवस्था अंबेडकर नगर में भी की गई है. चूंकि लोधी रोड कर्बला में ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सभी से समय से एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: Muharram Procession: दिल्ली में दोपहर 12 बजे से रात 9.30 बजे तक इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात, जानें से बचें

दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि 28 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.

इसे भी पढ़ें: Muharram 2023 :आज दिखा मुहर्रम का चांद, 29 जुलाई को मनाया जाएगा 'मुहर्रम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.