नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध सरोजिनी नगर मार्केट में आज डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने वीआईपीएस स्कीम यानी वॉलिंटियर्स इन पुलिस सर्विस की टीम का गठन किया है. यह टीम सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेगी. इसका काम मार्केट की सुरक्षा करना होगा. यह टीम मार्केट में जगह-जगह दुकानों पर और सुरक्षा के प्रति कड़ी निगरानी रखेगी.
2005 में सरोजिनी मार्केट में हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि आज से करीब 16 साल पहले साल 2005 में सरोजिनी नगर मार्केट में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें करीब 50 लोगों की जान चली गई थी. इसी को देखते हुए आज वीआईपीएस टीम का गठन किया गया. इसमें आज एसीपीबी के पीएस यादव, एसएचओ ओमप्रकाश पवार, इंस्पेक्टर देवेंद्र मलिक, एसआई राजेश वर्मा, महिला कॉन्स्टेबल मनु के साथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सिंह साहनी और अशोक रंधावा के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड: किसान बोले- पुलिस ने रोका तो बैरिकेडिंग पर भारी पड़ेंगे ट्रैक्टर
26 जनवरी को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
आपको बता दें कि 26 जनवरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सुरक्षा को लेकर सतर्क है. इसलिए दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में सुरक्षा का जायजा भी ले रही है. दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने मार्केट का जायजा लिया और तमाम पहलुओं पर नजर बनाते हुए मार्केट में वॉलिंटियर्स की तैनाती कर दी गई है. जहां पर यह वॉलिंटियर्स मार्केट की सुरक्षा को देखते हुए संदिग्ध वस्तु और व्यक्तियों पर नजर रखेंगे.