नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में 1.17 करोड़ के गहनों की लूट का केस सॉल्व कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों ने 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को सुलझाने पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने जवानों का हौसला बढ़ाया.
दरअसल, इन बदमाशों ने हौज खास इलाके में एक व्यक्ति से उसका बैग लूट कर फरार हो गए थे. लूटा हुआ बैग सोने और हीरे के गहनों से भरा था, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ थी. दिल्ली पुलिस की टीम ने इस घटना के बाद एक बड़े स्तर पर टीम बनाई और मामले जांच शुरू कर दी. सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं पता चला. इसके बाद पुलिस को आरोपियों का मोबाइल नंबर पता चला, जिसके बाद पुलिस के हाथ सफलता मिली और दो आरोपी को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान पिंकू ऊर्फ पन्नू और राहुल उर्फ सोनू को रूप में हुई. इनके ऊपर पहले से कई अपराधिक मामले सामने आए. इनकी निशानदेही पर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जवान की बहादुरी पर DCP ने दिया इनाम
आरोपी गहनों को बेच चुके थे. पुलिस ने लूटे गए 181 गहनों में से कुल 121 गहनों को रिकवर करने में कामयाबी हासिल की है. अभी भी 60 सोने और हीरे के गहने रिकवर करना बाकी है, जिसके लिए दिल्ली पुलिस की पूरी टीम लगातार अभी भी काम कर रही है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस के लिए करोड़ों के इस लूटपाट का मामला बेहद चुनौतीपूर्ण था और दक्षिणी दिल्ली जिले की टीम ने इस केस को सॉल्व कर यह साबित किया कि वह हौसला अफजाई के लायक है. इसीलिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने सभी स्टाफ का हौसला बढ़ाया और उन्हें इनाम दिया.
इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मी पर पेपर कटर से हमला कर बदमाश हुआ फरार, टीम ने किया गिरफ्तार