ETV Bharat / state

चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, मोबाइल बरामद - दिल्ली में मोबाइल चोरी का मामला

दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों से मोबाइल फोन चुराता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. वह शराब के नशे का आदी है.

police caught an accused in robbery case
चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:40 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर के रूप में की गई है. वह दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वह शराब के नशे का आदी है. आरोपी अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें : नोएडा : करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी कंपनी का भी भंडाफोड़

चोर को पकड़ने के लिए टीम का किया गठन

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उनका मोबाइल फोन चुरा लिया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें कांस्टेबल चेतन और मनोज को शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात अपराधी सोनू नेपाली

आरोपी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल

पुलिस ने जांच करते हुए आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज में पाया कि लगभग 2 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में घूमते हुए देखा गया था. जिसकी पहचान आमिर के रूप में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. फिर आरोपी को डेरा मोड़ से पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर के रूप में की गई है. वह दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वह शराब के नशे का आदी है. आरोपी अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें : नोएडा : करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी कंपनी का भी भंडाफोड़

चोर को पकड़ने के लिए टीम का किया गठन

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उनका मोबाइल फोन चुरा लिया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें कांस्टेबल चेतन और मनोज को शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात अपराधी सोनू नेपाली

आरोपी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल

पुलिस ने जांच करते हुए आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज में पाया कि लगभग 2 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में घूमते हुए देखा गया था. जिसकी पहचान आमिर के रूप में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. फिर आरोपी को डेरा मोड़ से पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.