नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार दक्षिणी जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 16 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आरोपित व्यक्ति की पहचान नरेश निवासी (49 साल) नई दिल्ली के तौर पर की गई है. आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा एक मामले में अपराधी घोषित किया गया था. जमानत मिलने के बाद वह साल 2007 से कभी अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ था.
भगोड़े अपराधियों को पकड़ने का काम: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ने चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के कर्मचारियों को विशेष रूप से अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है. जो भी अपराधी न्यायालय के समक्ष अपनी उपस्थिति से बच रहे हैं. उसकी अंबेडकर नगर थाने की पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच एक अपराधी के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जो अपनी पहचान बदलकर छुप रहा था. सूचना को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. छापेमारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने अंबेडकरनगर के हेड कांस्टेबल दिनेश और महावीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें: चोरी और सेंधमारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुख्यात चोर को दबोचा, सोने के आभूषण बरामद
आईएनए मेट्रो स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने क्षेत्र की स्थानीय जांच की और घोषित अपराधी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए. फिर एक जाल बिछाकर आरोपी नरेश को गेट नंबर 6 आईएनए मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडाः गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदने वाले युवक की अस्पताल में मौत