ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल, दो बाइक बरामद - दिल्ली में चोरी का मोबाइल फोन, स्कूटी, बाइक बरामद

नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस को दो अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई.

Delhi Police arrested two snatchers, 7 mobiles, two bikes recovered
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी में दो अपराधी पकड़े
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण जिला के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, निवासी दुर्गा विहार, दिल्ली और कुलदीप नई बस्ती, दिल्ली के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी में दो अपराधी पकड़े

पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी

दरअसल नेब सराय पुलिस को दो अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसीपी ने नेब सराय एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई. जिसमें एसआई अवधेश दीक्षित, हेड कॉन्स्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल अभय और लखमी को शामिल किया गया. जिसके बाद टीम को शनि बाजार बंद रोड नई दिल्ली के पास गश्त के लिए तैनात कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर कुछ लेकर आ रहा है. शक होने पर स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की.

अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी

मुखबिर की सूचना पर और संदेह होने पर, पिकेट स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने पर उनसे मोबाइल फोन के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. निरंतर पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी जो अन्य ई-एफआईआर में मामला था. जांच के दौरान बरामद किए गए लेखों को विभिन्न स्थानों से चुराया गया था, जिसके बारे में ई-एफआईआर दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: दक्षिण जिला के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, निवासी दुर्गा विहार, दिल्ली और कुलदीप नई बस्ती, दिल्ली के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी में दो अपराधी पकड़े

पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी

दरअसल नेब सराय पुलिस को दो अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसीपी ने नेब सराय एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई. जिसमें एसआई अवधेश दीक्षित, हेड कॉन्स्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल अभय और लखमी को शामिल किया गया. जिसके बाद टीम को शनि बाजार बंद रोड नई दिल्ली के पास गश्त के लिए तैनात कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर कुछ लेकर आ रहा है. शक होने पर स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की.

अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी

मुखबिर की सूचना पर और संदेह होने पर, पिकेट स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने पर उनसे मोबाइल फोन के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. निरंतर पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी जो अन्य ई-एफआईआर में मामला था. जांच के दौरान बरामद किए गए लेखों को विभिन्न स्थानों से चुराया गया था, जिसके बारे में ई-एफआईआर दर्ज की गई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.