नई दिल्ली: दक्षिण जिला के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, निवासी दुर्गा विहार, दिल्ली और कुलदीप नई बस्ती, दिल्ली के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जांच में जुट गई है.
पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी
दरअसल नेब सराय पुलिस को दो अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसीपी ने नेब सराय एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई. जिसमें एसआई अवधेश दीक्षित, हेड कॉन्स्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल अभय और लखमी को शामिल किया गया. जिसके बाद टीम को शनि बाजार बंद रोड नई दिल्ली के पास गश्त के लिए तैनात कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर कुछ लेकर आ रहा है. शक होने पर स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की.
अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी
मुखबिर की सूचना पर और संदेह होने पर, पिकेट स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने पर उनसे मोबाइल फोन के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. निरंतर पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और बाइक चोरी की थी जो अन्य ई-एफआईआर में मामला था. जांच के दौरान बरामद किए गए लेखों को विभिन्न स्थानों से चुराया गया था, जिसके बारे में ई-एफआईआर दर्ज की गई है।