नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस ने बिजली कंपनी बीएसईएस के फर्जी कर्मचारी बनकर पैसे ऐंठने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी के साथ ही उसके साथी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
17 मार्च को दर्ज हुई थी शिकायत
दरअसल 17 मार्च को संगम विहार थाने में शिकायतकर्ता हर्ष वर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बीएसईएस के फर्जी कर्मचारी उनके घर पर आए और उनका बिजली का मीटर काटकर लेकर चले गए. उन्होंने इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो कर्मचारी ने कहा कि उनके बिजली के मीटर का सील टूटा हुआ है और 70 हजार रुपये अगर वह नहीं देंगे तो उसके खिलाफ मामला दर्ज हो जाएगा. उनका बिजली का मीटर भी काट कर फर्जी बिजली कर्मचारी ले गए. शिकायतकर्ता की मानें तो 5 लोगों की टीम आई थी.
गिरफ्त में आए दो आरोपी
दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सिराज खान है और वहीं उसके सहकर्मी का नाम राजेश सुल बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजेश ठेके पर काम करता है और वह लोगों के बिजली के मीटर का सील तोड़ देता था और फिर उनके घर जाकर पैसे ठगने का काम करता था.
2017 से सक्रिय गिरोह
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि साल 2017 से मदनगीर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे अलग-अलग इलाकों में उसने अपने गिरोह को सक्रिय कर रखा है और लाखों रुपये भी ऐंठ चुका है. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक हुंडई कार और एक डिजिटल इलेक्ट्रिक मीटर भी बरामद कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.