नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की महरौली पुलिस और अंबेडकर नगर पुलिस ने दो ऐसे घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई सालों से न्यायालय के समक्ष पेश होने से बच रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार और मुसर के रूप में की गई है. दोनों दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिले के पुलिस कर्मचारियों को विशेष रूप से पीओ को पकड़ने का काम सोंपा गया था. जिले की पुलिस टीम ऐसे घोषित अपराधियों को लगातार तलाश रही थी, जो पिछले कई वर्षों से कोर्ट के सामने पेश होनों से बच रहे थे. महरौली थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक अपराधी महरौली बस टर्मिनल पर आएगा. इसके बाद पुलिस ने महरौली बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया और मुखबीरों की निशानदेही पर सोनू नाम के एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.
दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर के पुलिस कर्मचारी भी लगातार घोषित अपराधियों पर काम कर रहे थे. थाना अंबेडकर नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक घोषित अपराधी खड्डा कॉलोनी जैतपुर बदरपुर में आएगा, जिसके बाद कार्रवाई करने के लिए एसएचओ किशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इनपुट के आधार पर खड्डा कॉलोनी जैतपुर में जाल बिछाया और मुखबिरों की निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मुसर पुत्र सलीम निवासी खड्डा कॉलोनी बदरपुर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने घोषित अपराधी को कोर्ट में पेश किया.
ये भी पढ़ें : Fugitive criminal in Delhi: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो भगोड़े अपराधी, भेजे गए तिहाड़ जेल