नई दिल्ली: दिल्ली के व्यस्त इलाके हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल इलाके में बुधवार को गोलीबारी हुई थी. घटना के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की ISC की टीम ने करीब 2 किमी से ज्यादा पीछा करने के बाद पकड़ा. इनके पास से दो स्वचालित पिस्टल, 17 कारतूस और अपराध में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है. इस कार्रवाई में छापेमारी कर रही पुलिस टीम के दो सदस्य घायल हो गए. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन और दिलावर के रूप में हुई है, जो हजरत निजामुद्दीन के ही रहने वाले हैं.
दरअसल, अमन और दिलावर ने बीती एक फरवरी को दोपहर हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दो बेकसूर घायल हो गए थे. इस संबंध में प्राथमिक संख्या नंबर 51/23 आईपीसी की धारा 307/24 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच ने नंगली विहार, नजफगढ़ में आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया और इंस्पेक्टर समन्वित मलिक के नेतृत्व में बनी टीम, जिसमें एसआई नरेश, विकास, अनिल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सचिन, मोनित, नितेश और अमित को शामिल थे. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगे.
पुलिस टीम ने आरोपियों को लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा किया और उन्हें नजफगढ़-द्वारका ड्रेन रोड पर घेराबंदी कर रोक लिया. हेड कॉन्स्टेबल सचिन और अमित ने उन पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की. गोली फंसने की वजह से चली नहीं. इसके बाद उन्होंने दोनों पुलिस वालों को कुचलने का प्रायस किया, जिसमें दोनों आरोपी पकड़े गए. इस घटना में दोनों हेड कॉन्स्टेबल चोटिल हो गए हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से बताया कि हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी निखिल ने 15 दिन पहले उनके दोस्त आशु और दिलावर को पीटा था, जिसका बदला लेने और इलाके में अपना वर्चस्व साबित करने के लिए उस पर फायरिंग की थी. इसमें दो बेकसूर घायल हो गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आईपीसी की धारा 186/353/332/307/ 37/34 आईपीसी और 2527 आर्म्स एक्ट के तहत मामला और दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार