नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले की वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने घर से चोरी के मामले में फरार हुए नौकर को उसके पिता के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिता के कब्जे से पुलिस ने 5 अंगूठियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी की पत्नी की तलाश अभी भी जारी है.
गिरफ्तार नौकर और उसके पिता की पहचान किशोरी राम और अनिल कुमार के रूप में की गई है. दोनों को बाप-बेटा बताया जा रहा है. अनिल कुमार नौकर के रूप में दिल्ली में एक घर में काम करता था. वह घर से चोरी कर झारखंड भाग गया था.
नौकर को पकड़ने के लिए किया टीम का गठन
शिकायतकर्ता ने अपने घर से चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से काफी तादाद में सोना चोरी हुआ है. उन्हें नौकर पर शक है. क्योंकि नौकर घर में नहीं था वह फरार था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राकेश दीक्षित वसंत विहार थाने के एसएचओ रवि शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अशोक कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल श्रीकांत, हेड कांस्टेबल सतपाल, कांस्टेबल मुकेश संपत, सुशील नरेश साहिल, रामकिशन और महिला कांस्टेबल सुमन को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : उत्तरी बाहरी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार
झारखंड में कई जगह दबिश
पुलिस टीम ने जांच करते हुए आरोपी के नंबर को ट्रेस किया. कॉल डिटेल्स की जांच में पाया कि आरोपी नौकर अनिल कुमार का मोबाइल फोन बंद है. वह झारखंड में है. जिसके बाद पुलिस टीम झारखंड पहुंची. जहां से उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर नौकर ने खुलासा किया कि लूटा गया सोना उसके पिता और माता के कब्जे में है. इसके बाद पुलिस टीम ने झारखंड में कई जगह दबिश दी.
ये भी पढ़ें : वसंत विहार थाने की पुलिस ने गुम हुए बच्चे को मां से मिलवाया
महिला आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर
टीम ने झारखंड के कई इलाकों में आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश की. लेकिन अंत में आरोपी नौकर के पिता किशोरी राम को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने एक सोने की चैन, 5 सोने की अंगूठियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया.
पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी प्रमिला अपनी मां के साथ सारा सोना लेकर फरार है. पुलिस ने गिरिडीह, कोडरमा में कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन अभी भी आरोपी महिला पुलिस की पकड़ से फरार. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.