नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने अलग-अलग मामलों में दो चोर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान अजीत कुमार, मिथुन और महेश के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली को अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
डीसीपी मनोज सी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मामलों और स्नैचिंग की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ को काम सौंपा गया था. टीम लगातार कार्य कर रही थी. इसी बीच तकनीकी निगरानी के आधार पर एक चोरी का मोबाइल फोन दिल्ली कैंट में चल रहा था. उसे ट्रेस किया गया, जिसके बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ ने तकनीकी निगरानी की मदद से छानबीन करते हुए दो आरोपियों के बारे में पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार स्पेशल स्टाफ ने दो अलग-अलग मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
लूट के मामले में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
राजस्थान के जयपुर में 19 सितंबर को एक डॉक्टर के घर में परविार को बंधक बनाकर एक करोड़ की लूट में शामिल एक कुख्यात बदमाश को महरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान धीरेंद्र बहादुर सहाय के रूप में की गई है. उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया महरौली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद एक टीम का गठन किया. गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देखा. वह पुलिस वालों को देख कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने बताया कि कोरोना काल में वह जेल से रिहा हुआ था. फिर अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर अपने गिरोह की एक महिला को डॉक्टर के घर पर नौकरानी के रूप में भेज कर रेकी करवाई.
रेकी करने के बाद महिला ने काम छोड़ दिया. उसके बाद सबने मिलकर लूटपाट की. जांच में पता चला कि मैदान गढ़ी थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है. वह साल 2015 में नेपाल से दिल्ली आया और मैदान गढ़ी के एक घर में घरेलू सहायक का काम करने लगा. फिर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा. उसके गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आधा दर्जन मामले सुलझाने का दावा किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप