ETV Bharat / state

लिंक भेजकर महिला से 40 हजार की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार - लिंक भेज कर महिला से 40 हजार की ठगी

साउथ दिल्ली के साइबर सेल थाने की पुलिस ने लिंक भेज कर महिला से 40 हजार की ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है, जबकि इसके साथी की तलाश जारी है. Delhi Police arrested cyber thug

Cyber police south delhi
Cyber police south delhi
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने फर्जी लिंक भेज कर ऑनलाइन 40 हजार की ठगी के मामले में एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार के रूप में की गई है, जो नॉर्थ दिल्ली इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को आरोपी के सहपाठी की तलाश है.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ दिल्ली साइबर पुलिस में एक शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें उनके मोबाइल से कॉल आया, जिसमें उन्हें सूचित किया कि उनके पिता गंभीर हैं और वह पेटीएम के माध्यम से पैसे भेज रहे हैं ताकि वह पैसे अपने पिता को देख सकें. उसके बाद फोन में दो बार पेटीएम पर एक लिंक भेजा और उसके एसबीआई खाते से पेमेंट गेटवे के माध्यम से 40,002 रुपये डेबिट किए गए. उपरोक्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI संदीप सैनी, ASI जितेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विकास, प्रवीण कुमार, अनिल और हेड कॉन्स्टेबल सीमा को शामिल किया गया. टीम ने लगातार छानबीन करते हुए जांच की तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की गई. पेटीएम पेमेंट्स को नोटिस भेजकर लाभार्थी का विवरण मांगा गया जांच के दौरान पेयू पेमेंट्स गेटवे से विवरण प्राप्त किया गया था. यह पाया कि रुपये की ठगी की गई राशि 40,002 किसी फिनटेक बिजनेस सॉल्यूशन के मर्चेंट खाते में जमा की गई है, जिसका ICICI बैंक शाखा आगरा में एक बैंक खाता था. उसके बाद ICICI बैंक से विवरण मांगा गया और कथित खाता एक पवन कुमार के नाम पर पाएगा जो दिल्ली के कराला का रहने वाला था. इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी व्यक्ति पवन कुमार को कराला से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और आरोपियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने फर्जी लिंक भेज कर ऑनलाइन 40 हजार की ठगी के मामले में एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार के रूप में की गई है, जो नॉर्थ दिल्ली इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को आरोपी के सहपाठी की तलाश है.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ दिल्ली साइबर पुलिस में एक शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें उनके मोबाइल से कॉल आया, जिसमें उन्हें सूचित किया कि उनके पिता गंभीर हैं और वह पेटीएम के माध्यम से पैसे भेज रहे हैं ताकि वह पैसे अपने पिता को देख सकें. उसके बाद फोन में दो बार पेटीएम पर एक लिंक भेजा और उसके एसबीआई खाते से पेमेंट गेटवे के माध्यम से 40,002 रुपये डेबिट किए गए. उपरोक्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI संदीप सैनी, ASI जितेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विकास, प्रवीण कुमार, अनिल और हेड कॉन्स्टेबल सीमा को शामिल किया गया. टीम ने लगातार छानबीन करते हुए जांच की तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की गई. पेटीएम पेमेंट्स को नोटिस भेजकर लाभार्थी का विवरण मांगा गया जांच के दौरान पेयू पेमेंट्स गेटवे से विवरण प्राप्त किया गया था. यह पाया कि रुपये की ठगी की गई राशि 40,002 किसी फिनटेक बिजनेस सॉल्यूशन के मर्चेंट खाते में जमा की गई है, जिसका ICICI बैंक शाखा आगरा में एक बैंक खाता था. उसके बाद ICICI बैंक से विवरण मांगा गया और कथित खाता एक पवन कुमार के नाम पर पाएगा जो दिल्ली के कराला का रहने वाला था. इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी व्यक्ति पवन कुमार को कराला से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और आरोपियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.