नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के CR पार्क थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से लूटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और ई रिक्शा बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान शुभंकर सरकार के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से नई दिल्ली के गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि 24 जनवरी को CR पार्क के पास एक ई रिक्शा चालक द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में PCR कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए ACP मनु हिमांशू ने CR पार्क थाने के SHO रितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र मलिक, एसआई संजीव, हेड कॉन्स्टेबल जयदेव, कॉन्स्टेबल हिमांशु गौरव को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में पिक पॉकेटिंग गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार
जांच के दौरान टीम ने अपराध स्थल के आसपास के CCTV फुटेज एकत्र किए और उसका गहन विश्लेषण किया. पीड़िता से घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की गई. जानकारी के आधार पर स्थानीय समिति को तैनात किया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान एक लाल रंग का हिस्सा संदिग्ध रूप से आगे बढ़ रहा था जिसकी पहचान पीड़ित ने की, इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के जरिए ई रिक्शा के भागने के रास्ते का पीछा किया और लगातार प्रयास करने के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई. इसके बाद जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप