नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के हौज खास विलेज इलाके के पब और बार में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल और एक कार बरामद की है. बार और पब में आने वाले युवा जब पार्टी में मस्त रहते थे. उस वक्त यह गिरोह उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था.
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान वकास शाहिद उम्र 30 साल, वसीम उम्र 24 साल, नईम उम्र 29 साल के रूप में हुई है. यह तीनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. सफदरगंज थाना पुलिस हौज खास विलेज में क्लब के भीतर से मोबाइल चोरी की सूचना लगातार मिल रही थी. इसको देखते हुए पुलिस ने टीम गठित की और जांच के दौरान पाया कि शनिवार और रविवार को खासकर मोबाइल चोरी की वारदात ज्यादा होती है.
11 वारदात सुलझाने का दावा
पुलिस को सूचना मिली थी लाल रंग की स्विफ्ट कार हौज खास विलेज में आने वाली है जिसमें मोबाइल चोर हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि वह शनिवार और रविवार को अक्सर बार में आते थे. वह ऐसे लोगों की तलाश करते थे जो नशे में धुत हो, इसके बाद आरोपी धीरे से उसका मोबाइल चुरा लेते थे. जामा मस्जिद इलाके में चोरी का फोन बेच देते थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी कर 11 वारदात सुलझाने का दावा किया है.