नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर तैयारी में लगी हुई है. दिल्ली पुलिस हर वो उपाय कर रही है जिससे सुरक्षा इंतजाम मजबूत हो सके. इसी कड़ी में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य ने एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें होटल, गेस्ट हाउस के ऑनर, प्रहरी स्कीम से जुड़े सुरक्षा गार्ड, आई एंड ईयर स्कीम से जुड़े लोग और काफी संख्या में एसएचओ, एसीपी और पुलिस ऑफिसर भी पहुंचे.
सुरक्षा को लेकर मीटिंग
पुलिस के अनुसार मीटिंग में 350 से ज्यादा लोगों ने पार्टिसिपेट किया. मीटिंग में मौजूद डीसीपी देवेंद्र आर्या, एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह, विक्रम मीणा और दूसरे अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा को लेकर छोटी सी छोटी जानकारी उपलब्ध करवाई. किस तरह वह पुलिस की मदद कर सकते हैं और साथ ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी भी दी.
इस मीटिंग का आयोजन डीसीपी ऑफिस लॉन वसंत विहार में किया गया था. डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य सेफ्टी और सिक्योरिटी के साथ-साथ अपराध को कैसे रोका जाए इसके बारे में लोगों को अपडेट करना था और दीपावली को लेकर सतर्क भी करना था. घंटों चले इस मीटिंग में लोगों के साथ साथ सुरक्षा गार्ड को यह जानकारी दी कि कैसे वे समय पर सही सूचना देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं और बड़ा हादसा होने से बचा सकते हैं.